चतरा : हजारीबाग एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय (Gidhaur Block Office) में पंचायत सचिव और प्रखंड समन्वयक को घूस (Bribe) लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
ACB DSP विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने पंचायत सचिव कमलेश वर्मा को पांच हजार और प्रखंड समन्वयक सीताराम रजक को दो हजार रुपए पया घूस लेते गिरफ्तार किया है। दोनों को टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई।
मनरेगा योजना के तहत पूरे हुए काम के लिए मांगी गई थी रिश्वत
बताया जाता है कि मनरेगा के 15वें वित्त आयोग की योजना (15th Finance Commission Plan) के तहत निर्मित योजनाओं के नाम पर घूस मांगी गई थी। गिद्धौर प्रखंड के पहरा गांव निवासी सूरज साव ने एसीबी हजारीबाग से इसकी शिकायत की।
पहले ACB की टीम ने पूरे मामले का सत्यापन कराया। घूस लेने की बात सही निकली तो तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया।