चाईबासा : बुधवार को दिन में लगभग 10:30 बजे चक्रधरपुर थाना क्षेत्र की रुंगसाई से मंडलसाई जाने वाले रास्ते में पिस्तौल की नोक पर कुछ बदमाशों ने बंधन बैंक की एक महिलाकर्मी शिखा प्रजापति (Female Worker Shikha Prajapati) से ₹40000 और स्कूटी छीन लिये (Snatched the Scooter)।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तुरंत फरार हो गए। चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
तीन युवकों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, शिखा प्रजापति चक्रधरपुर के टोंकाटोला व रुंगसाई से महिला समूह के पैसे इकट्ठा कर चक्रधरपुर के लोकनाथनगर स्थित अपने कार्यालय जा रही थी।
इसी बीच एक युवक पैदल और दो युवक मोटरसाइकिल से आए। उन्होंने छिनतई की घटना को अंजाम दिया। एक युवक सामने आया।
जब उसने गाड़ी का हॉर्न बजाकर साइड मांगा तो उस युवक ने स्कूटी से चाबी निकाल ली। इसके बाद दो अन्य युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे और Pistol दिखाकर घटना को अंजाम दिया।