BTSC Recruitment : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Services Commission) ने सरकारी आईटीआई संस्थानों (ITI Institutes) में ट्रेड अनुदेशक के 1279 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इ
च्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.btsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर हो रही भर्ती
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Services Commission) की इस भर्ती में कुल 1279 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इस भर्ती के जरिए राज्य के विभिन्न आईटीआई संस्थानों (ITI Institutes) में विभिन्न ट्रेडों में वोकेशनल इंस्ट्रक्टर के पद नियुक्ति होगी।
यह भर्ती राज्य सरकार के कामगार नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय (Directorate of Worker Employment and Training) के तहत (श्रम संसाधन विभाग) होगी।
इंस्ट्रक्टर (अनुदेशक) के लिए निकली वैकेंसी में आवेदन करने से वंचित सरकारी ITI से उत्तीर्ण छात्रों को बड़ा मौका मिला है।
श्रम संसाधन विभाग (Labor Resources Department) के अनुरोध पर हाल में बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने NCVT (राष्ट्रीय व्यवसायिक परीक्षा परिषद) की तर्ज पर ही SCVT (राज्य व्यवसायिक परीक्षा परिषद) की डिग्री ले रखे अभ्यर्थियों को भी मौका देने का निर्णय लिया है।
आवेदन की प्रमुख तिथियां
विस्तृत भर्ती विज्ञापन (Detailed Recruitment Advertisement) जारी होने की तिथि- 18 सितंबर 2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 19 सितंबर 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 18 अक्टूबर 2023