रांची : आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड का मामला (Sarna Dharma Code Issue) झारखंड में एक बार फिर तेज चर्चा का विषय बन गया है।
इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है।
उन्होंने पत्र में सरना धर्म कोड की मांग पर जल्द और साकारात्मक फैसला करने का अनुरोध किया है। PM को लिखे अपने पत्र के बारे में जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर दी है।
सोशल मीडिया पर साझा किया लेटर
CM हेमंत सोरेन ने पत्र की कॉपी भी ट्विटर पर शेर की है। ट्वीट पर CM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।
पत्र ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लिखा कि “देश का आदिवासी समुदाय पिछले कई वर्षों से अपने धार्मिक अस्तित्व की रक्षा के लिए जनगणना कोड (Census code) में प्रकृति पूजक आदिवासी/सरना धर्मावलंबियों को शामिल करने की मांग को लेकर संघर्षरत है।
मैंने पत्र लिखकर माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से देश के करोड़ों आदिवासियों के हित में आदिवासी/सरना धर्म कोड की चिरप्रतीक्षित मांग पर यथाशीघ्र और सकारात्मक निर्णय लेने की कृपा करने का आग्रह किया है।”
देश का आदिवासी समुदाय पिछले कई वर्षों से अपने धार्मिक अस्तित्व की रक्षा के लिए जनगणना कोड में प्रकृति पूजक आदिवासी/सरना धर्मावलंबियों को शामिल करने की मांग को लेकर संघर्षरत है।
मैंने पत्र लिखकर माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से देश के करोड़ों आदिवासियों के हित… pic.twitter.com/svvzDaTq7C— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 27, 2023