रांची : अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के साइबर थाने ने पैसे लेकर बच्चों का पोर्नोग्राफी वीडियो (Child Pornography Video) भेजने के आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित अरुण बाबू मूल रूप से केरल के कन्नूर जिला का रहने वाला है। इसके पास से पोर्नोग्राफी वीडियो भेजने वाले दो मोबाइल फोन, टेलीग्राम लिंक और डाटा बरामद किया गया है।
DSP Neha Bala ने बुधवार को बताया कि चाइल्ड सेक्स वीडियो और स्कॉट्स सर्विस (Child Sex Video and Scots Service) नाम के ग्रुप में पैसा लेकर छोटे-छोटे बच्चों का पोर्नोग्राफी वीडियो भेजा जा रहा था।
ऑनलाइन चाइल्ड सेक्स पोर्नोग्राफी वीडियो चाहिए क्या?
इसकी शिकायत बाल अधिकार कार्यकर्ता बैजनाथ कुमार ने बीते 29 अगस्त को सीआईडी के साइबर थाने में की थी।
CID से किये गये शिकायत में कहा गया था कि टेलीग्राम चैनल के माध्यम से चाइल्ड सेक्स वीडियो और स्कॉट्स सर्विस के नाम से एक ओपन ग्रुप संचालित है, जिसका कोई भी सदस्य बन सकता है। वह पिछले एक वर्ष से कॉल गर्ल्स दिल्ली ग्रुप का सदस्य बनकर इस ग्रुप की निगरानी कर रहा था।
दिल्ली सेक्स ग्रुप (Delhi Sex Group) से एक और ग्रुप लड़कियों का अड्डा नामक ग्रुप में एड होने के लिए लिंक मिला। इस ग्रुप में बीते 28 अगस्त को 10:41 बजे सुबह में ऑनलाइन चाइल्ड सेक्स पोर्नोग्राफी वीडियो चाहिए क्या? मैसेज आया, मैंने जवाब में हां और कैसे? लिखा।
इसके लिए उन्होंने एक वीडियो इमेज का लिंक भेजा और साथ में एक डेमो वीडियो भी भेजा, जिसे देखने के बाद ऑटो डिलीट हो गया।
भारत के बच्चों के साथ बनाया गया है वीडियो
पुनः ग्रुप में मैसेज आया कि 220 रुपये में आठ हजार से ज्यादा चाइल्ड सेक्स पोर्नोग्राफी वीडियो मिलेगा। इसका भी उन्होंने एक लिंक भेजा, जिसमें उनका UPI ID 9341466767@ है, जो कि एयरटेल पेमेंट बैंक का है। यह लिंक मो इमरोज अंसारी की ओर से भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि CID से की गयी शिकायत में कहा गया है कि लिंक पर मैंने रात को 220 रुपये अपनी संस्था के सदस्य चंदन कुमार के यूपीआई आईडी से भुगतान किया।
इसके बाद उन्होंने पांच लिंक भेजा और साथ में अनेकों वीडियो भी भेजा, जिसे देखने पर पता चलता है कि यह छोटे-छोटे बच्चों का चाइल्ड सेक्स पोर्नोग्राफी वीडियो (Child Sex Pornography Video) है। वीडियो देखने से यह प्रतीत होता है कि यह भारत के बच्चों के साथ बनाया गया है।