चाईबासा : गुरुवार को चाईबासा (Chaibasa) के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) में सुरक्षा बलों के तीन जवानों के जख्मी होने की सूचना मिल रही है।
बताया जा रहा है कि चाईबासा में नक्सलियों के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह हादसा हो गया।
13 सितंबर को भी हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि 13 सितंबर को भी कोल्हान के जंगल (Kolhan Forests) में नक्सलियों ने IED Blast कर CRPF का सामान ले जा रहे ट्रैक्टर को उड़ा दिया था।
हादसा जिले के गोइलकेरा के कुइड़ा के पास हुआ था। इस हादसे में टैक्ट्रर के खलासी की जान चली गई थी और ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।