नई दिल्ली : खालिस्तान के समर्थन में राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास फ्लाईओवर पर लिखे नारे के मामले (Slogans Written on Flyovers Cases) में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक, फ्लाईओवर पर बीती रात आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने स्प्रे पेंट (spray paint) से नारों को मिटा दिया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि CCTV कैमरों के फुटेज में दो-तीन संदिग्ध नजर आ रहे हैं जो कार से आए थे, हालांकि फुटेज में कार का नंबर स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।