रांची : अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) में बुधवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय ED के सामने बच्चू यादव (Bachchu Yadav) का भांजा गोरा संजय पेश हुआ।
बताया जाता है कि वह करोड़ों का मालिक है, लेकिन हिंदी के सामने पूछताछ में वह अपने को गरीब सिद्ध करता रहा।
‘बलराम स्टोन वर्क्स’ नामक कंपनी का मालिक है गोरा
ED की जांच के दौरान यह पता चला था कि अवैध खनन से एकत्रित राशि को बच्चू ने अपने भाजों के नाम पर भी संपत्ति में निवेश किया है। इसी वजह से उन दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
पूछताछ में गोरा संजय ने बच्चू यादव के साथ किसी तरह का व्यापारिक संबंध होने से भी इनकार किया। ईडी ने जांच में पाया कि गोरा संजय ‘बलराम स्टोन वर्क्स’ नामक कंपनी का मालिक भी है।
कोलकाता में‘ कृष्णा शिपिंग लॉजिस्टिक’ के मालिक से भी पूछताछ
जानकारी के अनुसार, ED ने अवैध खनन मामले में कोलकाता के व्यापारी श्यामल सरकार का भी बयान दर्ज किया है। श्यामल ‘कृष्णा शिपिंग लॉजिस्टिक’ (‘Krishna Shipping Logistics’) का मालिक है।
उसने अपना पानी जहाज ‘नव यातायात समिति’ को किराये पर दिया था। इस समिति पर बच्चू सहित अन्य का कब्जा है।