गुमला : कोई भी मां इतनी क्रूर कैसे हो सकती है कि अपने 20 दिन के नवजात बेटे को मार कर (Kill Newborn Son) उसकी डेड बॉडी (Dead Body) तालाब में फेंक दे।
गुमला जिले के सिसई प्रखंड अंतर्गत भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव में ऐसा ही हुआ है।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बताया जाता है कि ऐसी बेरहमी 25 साल की रोशनी कुमारी ने दिखाई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला की निशानदेही पर सिसई डड़हा शामटोली तालाब से नवजात की Dead Body निकाली।
पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया। रोशनी कुमारी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने स्वीकार किया कि वह बच्चे को पालना नहीं चाहती थी, इसलिए उसने ऐसा किया।