रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से गुरुवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा (BIT) के कुलपति इंद्रनील मन्ना (Indranil Manna) ने मुलाकात की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने एक अक्टूबर 2023 को आयोजित BIT मेसरा के 33वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया।