नई दिल्ली : सीमेंट कंपनियां (Cement Companies) मांग कम होने के बावजूद सीमेंट के रेट (Cement Rates) बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। 1 अक्टूबर से सीमेंट के दाम 15 रुपये प्रति बोरी बढाए जाने की संभावना जताई जा रही हैं।
सीमेंट कंपनियों का कहना है,कि उत्पादन लागत बढ़ जाने के कारण उन्हें मूल्य वृद्धि करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। सीमेंट कंपनियों के संगठन द्वारा मूल्य वृद्धि के लिए सहमति बना ली है।
अगस्त 2023 में सीमेंट के भाव 310 रुपए से लेकर 320 रुपए के बीच में थे। 1 सितंबर को 50 रुपये की वृद्धि की गई थी।
छत्तीसगढ़ में 14 सीमेंट प्लांट संचालित हो रहे हैं
अब कंपनियों द्वारा अपने डीलरों को सूचना भेजी गई है कि सीमेंट के दामों में 15 रुपये प्रति बोरी की वृद्धि होगी। रिटेल दाम 400 रुपये प्रति बोरी होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे ज्यादा सीमेंट की फैक्ट्रियां हैं।
छत्तीसगढ़ में 14 सीमेंट प्लांट संचालित हो रहे हैं। राजस्थान दूसरा कर्नाटक तीसरा और मध्य प्रदेश चौथा सबसे बडे सीमेंट उत्पादक राज्य हैं। सीमेंट के दाम बढ़ने से मकानों और सरकारी योजनाओं में जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनकी लागत बढ़ जाएगी।