नई दिल्ली : DTDC बस में एक महिला को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में DTC बस (DTC Bus) के अंदर पुलिस की वर्दी में एक शख्स महिला के साथ मारपीट (Beating Woman) करता हुआ दिखाई दे रहा है।
हालांकि इसके बाद वहां मौजूद एक शख्स ने पीड़िता को बचाया और बस से उतार लिया।
लोग देख रहे थे तमाशा
इस Video में दिखाई शख्स महिला को बस में पटककर उसके साथ मारपीट कर रहा है। इस दौरान महिला भी चीखकर मदद मांग रही है, लेकिन काफी देर तक कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है।
थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति ने मारपीट करने वाले शख्स के सिर पर हेलमेट (Helmet) से कई बार मारकर उसे महिला से अलग कराया।
जब बस के अंदर मारपीट हो रही थी, उस दौरान बस खड़ी हुई थी और बस कंडक्टर (Bus Conductor) समेत कई लोग वहां खड़े हुए मारपीट को तमाशा की तरह देख रहे थे।
Kejriwal model of providing security to women in DTDC bus 🚌
pic.twitter.com/rDRUtsW7WI— Dr MJ Augustine Vinod 🇮🇳 (@mjavinod) September 27, 2023