रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने खूंटी-मूरहू रोड में छापेमारी कर अन्तर्राज्यीय अफीम तस्करी गिरोह (Interstate Opium Smuggling Gang) के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इनमें खूंटी के मारंगदाहा थाना निवासी राम कुमार मुंडा, चतरा के पत्थरगड्डा थाना निवासी विरेन्द्र दांगी और रांची के जगन्नाथपुर निवासी राजकुमार साव शामिल हैं।
इनके पास से पांच किलो आठ ग्राम अफीम, 32 हजार 500 रुपये, तीन मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद हुआ है।
IG अभियान सह पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी थाना क्षेत्र में अन्तर्राज्यीय मादक द्रव्य तस्करों के जरिये अवैध मादक द्रव्य अफीम का खरीद-बिक्री किया जाना है।
मामले में पूछताछ जारी
सूचना के बाद एटीएस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी-मुरहू रोड स्थित एमएस माईल इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। बिरेन्द्र दांगी पूर्व में मादक द्रव्यों की तस्करी के लिए न्यायालय के जरिये 10 वर्ष का सजायाफ्ता भी है।
गिरफ्तार आरोपित अफीम की तस्करी झारखंड राज्य से पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं पंजाब राज्य में भी करते हैं। इन आरोपितों का अन्तर्राज्यीय तस्करी गिरोह (Interstate Smuggling Gang) से भी संबंध होने की बात प्रकाश में आयी है। इस रैकेट में कई अन्तर्राज्यीय वित्तीय लेन-देन भी प्रकाश में आये है। मामले में पूछताछ जारी है।