जमशेदपुर : भारतीय रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, टाटानगर की दर्जनभर ट्रेनों के समय (Train Time) में एक अक्तूबर से चेंज होगा। इससे लंबी दूरी की आठ एक्सप्रेस ट्रेनों समेत कोल्हान की लोकल ट्रेन के समय में बदलाव संभव है।
अन्य स्टेशनों से लिया जा रहा सुझाव
नए टाइम टेबल को लेकर ट्रेन मार्ग की अन्य स्टेशनों से सुझाव लिया जा रहा है। इससे बिहार, ओडिशा, हावड़ा एवं मुंबई मार्ग की ट्रेनों के समय में बदलाव की उम्मीद है, जबकि टाटानगर एर्नाकुलम ट्रेन का समय बदलने के लिए सामाजिक स्तर पर रेलवे को पत्र दिया गया है।
टाटानगर जम्मूतवी और टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग का फेरा बढ़ाने का पत्र मंडल से जोन में भेजा गया था।
इसके तहत जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (Jallianwala Bagh Express) को सप्ताह में तीन दिन व जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में चार दिन करने की योजना है।