नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बीते कुछ समय से लगातार आम लोगों के बीच पहुंचकर उनके साथ वक्त गुजार रहे हैं।
इसी कड़ी में मैकेनिक और कुली के बाद अब वह दिल्ली की फर्नीचर मार्केट (Furniture market) पहुंचे। उन्होंने फर्नीचर मार्केट पहुंचकर कारीगरों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
दिल्ली के कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट को एशिया की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट माना जाता है। राहुल गांधी शुक्रवार को अचानक ही फर्नीचर मार्केट पहुंचे।
उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात के अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि ये लोग मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल जैसे ही कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट पहुंचे, वहां उन्हें देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई।
भारत जोड़ो यात्रा का सफर अभी भी जारी
राहुल ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली के कीर्तिनगर में एशिया की सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट (Furniture market) जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।
ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं- मजबूती और खूबसूरती तराशने में माहिर! काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।
फर्नीचर मार्केट में बढ़ई (Carpenter) से मुलाकात की राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। लोग उन्हें इस बार कारपेंटर के अवतार में देख रहे हैं।
हालांकि, राहुल गांधी इसे अपनी भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) का ही हिस्सा बताते हैं। वह कई मौकों पर कह भी चुके हैं कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा का सफर अभी भी जारी है।