बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में एक युवक को विवाहित प्रेमिका से मिलने (Married Meet Girlfriend) की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
पूरा मामला बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र की है, जहां कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिर शव को पास के ही बगीचे में छिपा दिया गया।
पत्नी और उसके प्रेमी को एक साथ देख लिया
इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कटिहार जिले के बरारी का रहने वाला रमेश पासवान (Ramesh Paswan) का मटिहानी थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव निवासी टुनटुन कुमार की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
दो दिन पहले ही रमेश पासवान अपनी प्रेमिका से मिलने बेगूसराय पहुंचा था। बताया जा रहा है कि रात में महिला के पति टुनटुन कुमार ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को एक साथ देख लिया।
देर रात टुनटुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया
इसके बाद उसने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को गांव के ही एक बगीचे में छिपा दिया।
कटिहार में पासवान के परिजनों ने पुलिस को उसके गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने इसकी सूचना अन्य जिलों को भी दे दी। पुलिस को जब कुछ प्रमाण मिले तो इसकी जानकारी बेगूसराय पुलिस को दी गई।
मटिहानी के थाना प्रभारी विवेक भारती (Vivek Bharti) ने बताया कि पुलिस ने जांच की तो गुरुवार की देर रात टुनटुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ के दौरान सबकुछ बता दिया। उसकी निशानदेही पर गांव के बगीचे से शुक्रवार को रमेश पासवान का शव बरामद कर लिया गया।