गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र (Dumri Police Station Area) के भंडारो में आज शाम कुछ लोगों ने दो व्यक्तियों पर फायरिंग (Firing) कर दी। जिससे एक राहगीर घायल हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने राहगीर का इलाज कराया। घटना को लेकर चचेरे भाई भंडारो निवासी सुधीर विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा और राहगीर टुपलाल मंडल तीनों ने अलग अलग आवेदन दिया। बता दें की गोली इन्ही दोनों चचेरे भाइयों पर चली थी।
किसने किया हमला
आवेदन में भंडारो निवासी सुधीर विश्वकर्मा और संदीप विश्वकर्मा ने बताया की बीते शाम करीब पांच बजे वे दोनों एक बाइक से भंडारो चौक जा रहे थे। इसी दौरान युगल किशोर विश्वकर्मा और रामानंद विश्वकर्मा और उनकी पत्नी ने दोनों चचेरे भाइयों को अपने घर के पास रोका। जिसके बाद युगल और रामानंद अपने घर से रिवाल्वर (Revolver) निकाल कर उनपर हमला कर दिया। लेकिन दोनों भाई बच निकले। घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।