दुमका: पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज एक पति द्वारा कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है।
आनन-फानन में बौंसी के ललमटिया निवासी ट्रैक्टर चालक 35 वर्षीय पंचू राय को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बुधवार को डीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।
पंचू राय सरैयाहाट के सदलपुर गांव का रहने वाला था। मामले में उसके भाई गोपाल राय के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है।
क्या है मामला
मृतक के छोटे भाई सुनील राय ने बताया कि पंचू की शादी 20 साल पहले बिहार राज्य के बौंसी प्रखंड के ललमटिया में हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं।
बताया कि तीन माह पहले उसकी भाभी मायके चली गई।
सोमवार को भाई उन्हें विदा कराने के लिए ससुराल गया तो उनके परिवारवालों ने भाई के साथ भाभी को भेजने से मना कर दिया।