नई दिल्ली: कृषि सुधार कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों और स्थानीय लोगों के बीच शुक्रवार दोपहर को हुई झड़प में दो थानों के प्रभारी समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गए।
हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
आंदलनरत किसानों की ओर से स्थानीय लोगों पर हमला करने के लिए एक युवक तलवार लेकर दौड़ा, जिसे अलीपुर थाना प्रभारी ने पकड़ने की कोशिश की।
#WATCH | Delhi: Group of people claiming to be locals gather at Singhu border (Delhi-Haryana border) demanding that the area be vacated. pic.twitter.com/AHGBc2AuXO
— ANI (@ANI) January 29, 2021