हजारीबाग: बरकट्ठा गोरहर चौक अंडरपास के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियों ने सड़क पार कर रही महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतका की शिनाख्त गोरहर निवासी शांति देवी (45) के रूप में की गई।
शांति देवी जंगल से जलावन लेकर सड़क पार कर रही थी कि वह तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों व मृतका के परिजनों ने जीटी रोड जाम कर दिया।
घटना की सूचना पाकर गोरहर पुलिस के अलावा सीओ निर्मल सोरेन, थाना प्रभारी अरुण कुमार, सीआई फिरोज अख्तर घटनास्थल पर पहुंची।
ग्रामीण मुआवजा व सड़क सुरक्षा की मांग कर रहे थे। घटनास्थल पर शोकाकुल परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम है।