रांची: झारखंड पुलिस ने मानव तस्करी से संबंधित साहेबगंज के बरहेट थाना में दर्ज मामले में हरियाणा के गुरूग्राम से पीड़िता को सकुशल बरामद किया है।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार बरहेट थाने में दर्ज कांड संख्या-9/21 में पीडि़ता की रेस्क्यू के लिए एचटीयू थाना, साहिबगंज और बरहेट थाना की संयुक्त टीम हरियाणा के गुरूग्राम भेजी गई थी।
टीम ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से गुरूग्राम से पीडि़ता की सकुशल बरामदगी की।
इसके साथ ही इस टीम ने आसूचना संकलन कर पूर्व से अंकित बरहेट थाना कांड संख्या 79/20 की पीडि़ता की भी कुशल बरामदगी की।
इसके अतिरिक्त इस अभियान में शामिल टीम के द्वारा दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व में ले जायी गई अन्य पांच और बच्चियों को सहित कुल सात बच्चियों को सकुशल बरामद किया गया।
उन में से कुल चार बच्चियों को शुक्रवार को साहिबगंज लाया गया है और शेष तीन बच्चियों को वापस लाने की प्रक्रिया जारी है।