धनबाद: अपराध काे नियंत्रित करने के लिए धनबाद पुलिस इन दिनाें फूट पेट्राेलिंग कर रही है। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के आदेश पर पुलिस ने थानास्तर पर यह प्रयाेग शुरू किया है।
जिसमें थाने के पुलिस पदाधिकारियाें की टीम पुलिस बल के साथ पैदल बाजार, बैंक व भीड़भांड वाले इलाके पर नजर रख रही है। इस दाैरान संदिग्धाें से पूछताछ भी की जा रही है।
टीम बनाकर दिन में दाे बार पुलिस काे फूट पेट्राेलिंग करना है। सिटी एसपी के नेतृत्व में भी फूट पेट्राेलिंग की जाती है। जिसमें थाना प्रभारी सहित संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल रहते हैं।
इसके अलावा पुलिस वाहनाें से भी गश्ती कर रही है। थानाें की गश्ती पार्टी व टाइगर के जवान बीट के हिसाब से अपने-अपने क्षेत्राें में पेट्राेलिंग करते हैं। साथ ही पुलिस कंट्राेल रूम की पीसीआर भी सड़काें पर गश्त लगाती है।
पीसीआर भी सड़काें पर
इन दिनाें शहर में बाइक चाेरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। हाल के दिनाें अपराधियाें ने वाहन के आगे माेबिल गिराकर कार से सामान उड़ा लेने की घटना काे अंजाम दिया था।
वहीं बाइक सवार अपराधियाें ने छिनतई भी की थी। ऐसे अपराधाें पर अंकुश लगाने के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है। ताकि पुलिस पैदल पेट्राेलिंग कर निगरानी कर सके।