बोकारो: शहर के कोऑपरेटिव कॉलोनी के प्लाॅट संख्या 212 में रहने वाले एसआरजी अर्थ रिसोर्स कंपनी के कर्मी (साइट इंचार्ज) सोमेन गुहा को मारपीट कर अगवा करने के मामले में बीएस सिटी पुलिस ने दो और युवकों को गिरफ्तार किया है।
दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इधर, सिटी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घटना के ठीक दो दिन बाद 23 जनवरी को मुख्य सरगना सहित तीन आरोपी युवकों को पुलिस ने जेल भेजा था। उसके बाद भी तीन आरोपी फरार थे।
उन तीनों में से ज्ञानदीप कुमार को चास की प्रभात कॉलोनी और आर्यन उर्फ उत्तम उर्फ अशोक कुमार गोराईं को दुंदीबाद के सरदार मुहल्ला के पकड़ा गया। दोनों उस घटना को अंजाम देने में शामिल थे। दोनों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को दबोचे गए दोनों आरोपी 21 जनवरी को घटना के बाद से पुलिस को चकमा देकर भाग रहे थे। जब ज्ञानदीप पुलिस के हत्थे चढ़ा तो अपना नाम बदलकर बता रहा था।
लेकिन, सख्ती से पूछताछ की गई तो अपना सही नाम बताते हुए घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की। घटना की सीसीटीवी फुटेज में भी इसकी हरकत दिख रही थी।
उसकी निशानदेही पर ही दूसरे युवक को दुंदीबाद के सरदार मुहल्ला से पकड़ा गया। दोनों ने बताया कि छह लोगों की ग्रुप कार लेकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।
उनकी योजना मारपीट और अपहरण करने की थी, लेकिन पुलिस दबिश के कारण वे विफल रहे। लूटे रुपए खर्च हो गए। मामले में एक आरोपी अब भी फरार है।