रांची: नामकुम थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात कोलाद में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक डुरचा मुंडा (27) की मौत हो गई।
वह बेडाडीह निवासी पांडे मुंडा का पुत्र था। वहीं बाइक पर सवार डुरचा की पत्नी एवं बेटी को हल्की चोट आई है।
डुरचा की बेटी की तबीयत खराब थी। बेटी का इलाज कराने डुरचा बेडाडीह से पत्नी एवं बेटी को लेकर कोलाद के कतलाहेसा गांव जा रहा था।
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे डुरचा दाहिने ओर गिरा जबकि पत्नी और बेटी बाएं ओर गिर गए ।
डुरचा ट्रैक्टरके चक्के के नीचे आ गया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रेक्टर को पकड़ लिया है।