साहेबगंज: साहेबगंज संत जेवियर्स स्कूल (अंग्रजी), साहेबगंज की पूर्व छात्रा प्रतिभा की धनी राज्यस्तर की एथलीट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अव्वल जिरवाबाडी की श्रेया श्रुति ने गुरुवार को करियप्पा परेड ग्राउंड, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया।
श्रुति ने प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, चीफ आफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के रैली कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में “जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, नई दिल्ली“ की ओर से भाग लेते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी।
इसका प्रसारण दूरदर्शन समेत देश के सभी महत्वपूर्ण टीवी चैनल ने प्रसारित किया। इस उपलब्धि पर श्रेया की मां मीरा यादव,भाई अभिषेक गुंजन बहन आकांक्षा अश्विनी राष्ट्रीय कोच योगेश यादव समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।