दुमका: 35 लाख की सुपारी लदे ट्रक से लूट मामले में बंगाल पुलिस शनिवार को दुमका पहुंची।
ट्रक लावारिश अवस्था में नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के पास होने की सूचना पर बंगाल पुलिस दुमका पहुंची। बंगाल पुलिस लोकेशन के आधार पर दुमका नगर थाना के गांधी मैदान के समीप लावारिश अवस्था में खड़े होने की सूचना नगर थाना पुलिस को दी।
नगर थाना पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची। जहां लावारिश अवस्था में ट्रक बरामद कर थाना ले आयी। लेकिन ट्रक खाली मिला।
ट्रक पर लदे सुपारी को अपराधियों ने लूटकर पहले ही ठिकाना लगा दिया था। सूत्रों की माने तो ट्रक का चालक व खलासी भी बदल गया। मामले में बंगाल पुलिस छानबीन करते हुए जब्त ट्रक को बंगाल ले गई।
सुपारी लदा ट्रक बंगाल से लोड कर राजस्थान जा रही थी, जहां बीच रास्ते में ही अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। अनुमानतः ट्रक में लोड सुपारी की कीमत 35 लाख आंकी जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ मोहम्मद नूर मुस्तफा ने बताया कि बंगाल के दानकुनी थाना में 16 जनवरी गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचने की शिकायत दर्ज है।
लोकेशन के आधार पर नगर थाना पुलिस को बंगाल पुलिस के आलाधिकारियों ने थाना क्षेत्र में ट्रक होने की सूचना दी।
पुलिस कार्रवाई करते हुए पुलिस ट्रक को जब्त करते हुए चालक खलासी को गिरफ्तार कर बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है। बंगाल पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है।