मेदिनीनगर: हैदरनगर थाना के करिमंडीह गांव से नाबालिक लड़की के अपहरण के आरोप में नाजिर खान ने हैदरनगर थाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस ने युवती का 164 का बयान मेदिनीनगर में दर्ज कराते हुए नाजिर खान को जेल भेज दिया है। नाजिर व सौतेली मां ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल लिया है।
थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को मेदिनीनगर न्यायालय भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।