रांची: तमाड़ थाना के बड़वा मोड़ के पास रविवार को एक मारुति कार के पलट जाने से उसमें सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई है।
जबकि कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कार में सवार सभी लोग जेडी जैप संस्था से जुड़े हुए थे।
एक मारुति कार में सवार होकर सभी दिउड़ी मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि कार में सवार सभी लोग कांके सुकुरहुटू के रहने वाले हैं।
वह लोग घूमने के लिए चांडिल डैम जा रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी।
इसी दौरान बड़वा मोड़ के पास चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। इसके बाद कार पलट गई।
जिसमें प्रभा कुमारी नाम की एक युवती की मौत हो गई।
अन्य सभी घायलों को पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से रिम्स भेज दी है। घायलों में जागेश्वर महतो, संजू कुमारी, नीलिमा कुमारी, अमानुल्ला शामिल है।
गालों में संजू कुमारी, नीलिमा और चालक अमानुल्लाह की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस वाहन को अपने कब्जे में कर आगे की कार्रवाई कर रही है।