रांची: दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं शुरू होने के बाद अब अब जूनियर क्लास भी शुरू करने की तैयारी है। कक्षाएं इसी सेशन से शुरू की जाएंगी।
इन स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के स्कूल शामिल होंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अब खतरा काफी कम हुआ है जिसके बाद कम से कम छठी कक्षा के छात्र स्कूल आ सकते हैं।
10वीं से 12वीं तक के बच्चे पहले से कर रहे पढ़ाई
शिक्षा विभाग इस मामले में छठी से बारहवीं कक्षा शुरू करने को लेकर शिक्षकों से राय-शुमारी ले रहा है।10वीं और 12वीं की कक्षाओं के दौरान कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है।
पढ़ाई के दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा है और मास्क और सेनेटाइजेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
वही इन कक्षाओं के दौरान किसी तरह के संक्रमण का ख़तरा नहीं देखा गया है। साथ ही कोविड नियमों का पालन कर छात्र छात्राएं स्कूलों में सामान्य रूप से अध्ययन कर रहे हैं।
वैक्सीन मिलने से पहले बच्चों को स्कूल बुलाने की तैयारी
कोरोना वैक्सीन मिलने से पहले ही विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने की तैयारी चल रही है।
जहां तक वैक्सीन की बात है विद्यार्थियों को साल के अंतिम माह तक लगेगा।
बच्चों के लिए वैक्सीन आने को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं मिल पाया है जिस कारण अब अधिक इंतज़ार करना संभव प्रतीत नहीं होता है।
पेरेंट्स की सहमति होगी जरूरी
स्कूल खोलने की स्थिति में 10वीं और 12वीं की तरह अभिभावकों से सहमति पत्र लाना अनिवार्य होगा। जिसमें अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजे जाने को लेकर अपनी सहमतिदेंगे।
साथ ही 10वीं और बारहवीं कक्षा के लिए जो गाइड लाइन जारी की गई है उसी गाइडलाइन के अनुसार छोटे बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा सकेगा।
पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है। जिसमें इनके लिए लेरनेटिक्स ऐप से लेकर कई डिजिटल सुविधाएं दी गई है।