रांची/चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गोइलकेरा थाना अंतर्गत गितीलिपि से मारीदिरी के बीच कच्ची सड़क से 34 केन आईईडी बम बरामदगी मामले में पुलिस ने नक्सली ओड़िया सुरीन को गिरफ्तार किया है।
एसपी अजय लिंडा ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के कुछ नक्सली सदस्य अप्रिय घटना का अंजाम देने के लिए फिराक में है।
सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में कुईडा गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।।
पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम ओड़िया सुरीन बताया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़ाये व्यक्ति ने बताया कि गितीलिपि से मारीदिरी जाने वाली जंगल के कच्ची रास्ते पर पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी केन बम मोछु एवं उनके दस्ता के सदस्यों के द्वारा लगाया गया है ।
ओड़िया सुरीन के निशानदेही पर गितीलिपि से मारीदिरी के बीच कच्ची सड़क को चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ-60 बटालियन तथा झारखण्ड जगुआर की बम निरोधक दस्ते ने सर्च किया गया तो लगभग 150 फीट के एरिया को कभर करते हुए गितीलिपि से मारीदिरी जानेवाले जंगल के कच्चे रास्ते में भिन्न – भिन्न वजन के अलग – अलग कुल 34 आईईडी केन बम सीरिज में लगा पाया गया ।
सभी को बम निरोधक दस्ते के लिए डिफ्यूज कर दिया।
मामले को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत भाकपा माओवादी के नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।