तेहरान: ईरान ने 79वीं इस्लामिक क्रांति की जीत की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर 10-दिवसीय समारोह का आयोजन किया है।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, फज्र (सुबह) नाम से यह समारोह रविवार को शुरू हुआ।
इस दिन को इस्लामिक क्रांति के महान नेता अयातुल्लाह रुहोल्लाह खुमैनी के निर्वासन से वापस स्वदेश लौटने के उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
ईरानी की सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खमेनी ने तेहरान स्थित अयातुल्लाह रुहोल्लाह खुमैनी की मजार पर गए और श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद वह इस्लाम और ईरान की रक्षा करने वाले शहीदों की कब्र पर भी गए और श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पिछले कई वर्षो से ईरान की सरकारें इस 10-दिवसीय समारोह के अवसर पर कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू करती आई हैं।
इसके अलावा इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक महोत्सवों का भी आयोजन किया जाता है।
ईरान में इस्लामिक क्रांति का ही यह परिणाम था जिसने 11 फरवरी, 1979 को अमेरिका समर्थित शाह मोहम्मद रजा पाह्लवी की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका था।
इस क्रांति के दौरान खुमैनी के समर्थकों ने तेहरान स्थित अमेरिकी दूतावास पर कब्जा कर लिया था और 52 अमेरिकियों को बंधक भी बना लिया था।