जमशेदपुर: चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित तुलसीबनी आश्रम के समीप मुख्य सड़क पर रविवार को मारुति वैन के धक्के से बाइक से गिरकर पारा शिक्षक घायल हो गए।
कार सवार लोगों ने पारा शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉ. सीबी चौधरी ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पारा शिक्षक संघ के जिला सचिव गोविंद गोप, लोकेश साधु व स्वपन महतो सीएचसी पहुंचे और घायल शिक्षक का हाल जाना।
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय दुबराजपुर के पारा शिक्षक कुमार चंद्र हांसदा (56) अपनी बाइक से धान लेकर चक्की जा रहे थे, तभी मारुति वैन के साथ भिड़ंत हो गई, जिससे वह घायल हो गए।