रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि कोविड-19 महामारी और राजस्व संग्रहण में दिक्कतों के बावजूद बजट में कई बड़े ऐलान देश को समावेशी विकास की ओर ले जाएगा।
महतो ने सोमवार को कहा कि कोरोना के चलते दबाव में पड़ी अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने और रोजगार की मुश्किलें कम करने के लिए भी बजट में कई कोशिशें शामिल हैं।
दूरगामी कई योजनाएं तय करने के साथ स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाना सराहनीय है।
हर वर्ग, क्षेत्र और विषयों पर गौर करें, तो यह साफ दिखता है कि केन्द्र सरकार ने संतुलित बजट पेश किया है, जो स्वागत योग्य है।
15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में 41 प्रतिशत राशि राज्य सरकारों को दी जाएगी।
जबकि हेल्थ सेक्टर में दो लाख 23 हजार करोड़ रुपये का प्रवाधान है, जो गत वर्ष से 137 प्रतिशत अधिक है।
जबकि नाबार्ड को आवंटन बढ़ाने से किसानों को ज्यादा लाभ मिल सकता है।
आयकर की सीमा में बदलाव नहीं किया गया है और 75 पार बुजुर्गों को रिटर्न भरने से छूट दी गई है।