दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा सोमवार को संसद में पेश बजट को निराश करने वाला बजट करार देते हुए कहा कि इस बजट से स्पष्ट हो गया है कि अब नौकरी पेशा वालों की खैर नहीं है।
सोरेन आज दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे। इसी क्रम में दुमका एयरपोर्ट पर ही उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आज संसद में जो केंद्रीय बजट पेश किया गया है, उसमें गरीबों की चिंता नहीं की गयी है।
बजट में गरीबों की योजनाएं यथा मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बजट से एक ही बात समझ आती है कि अब नौकरीपेशा वालों की खैर नहीं है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अब डिविडेंड(लाभांश) में भी हिस्सेदारी लेने का प्रयास कर रही है।
पेट्रोल डीजल में सेस बढ़ गया है। केन्द्र सरकार सिर्फ आत्म निर्भर की बात करती है। लेकिन भारत आत्मनिर्भर कैसे बने केंद्र के पास इसकी वृहद कोई योजना नहीं है।