झारखंड में यहां निर्देश नहीं मानने पर पहली बार इतने शिक्षकों पर हुई कार्रवाई, अगर आप भी करते हैं ये काम तो हो जाइये सावधान!

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: जिले में ई विद्यावाहिनी के तहत ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने के मामले में हाईस्कूलाें के शिक्षकाें के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

इसे विभागीय आदेश का अवहेलना मान जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने अलग-अलग हाईस्कूलाें के कुल 256 शिक्षकाें का वेतन स्थगित किया है।

आगे हर हाल में ई विद्यावाहिनी के तहत हाजिरी बनाने का निर्देश दिया है।

कई शिक्षक सप्ताह में दाे से तीन दिन ही स्कूल जाते हैं व मैनुअली रजिस्टर पर हाजिरी पूरे सप्ताह का बनाते हैं।

जबकि ई विद्यावाहिनी से हाजिरी बनाने के लिए उन्हें नियमित स्कूल जाना पड़ेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्याेंकि इससे नियमित ऑनलाइन हाजिरी बनती है, इसकी माॅनीटरिंग राज्य कार्यालय से हाेती है।

1,561 Attendance Illustrations, Royalty-Free Vector Graphics & Clip Art -  iStock

यह पहली बार हुआ जब वेतन किसी भी वजह से स्थगित किया गया

विभाग ने इसे लेकर जाे पत्र जारी किया है उसमें कहा- 22 दिसंबर 2020 काे माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से पत्र जारी हुआ था कि उवि के सभी शिक्षक नियमित स्कूल जाएंगे व ई विद्यावाहिनी के तहत हाजिरी बनाएंगे।

लेकिन संबंधित शिक्षकाें ने विभाग के आदेश का अनुपालन न कर मैनुअली हाजिरी बनाई।

जिसे अनुशासनहीनता मान विभाग ने ऐसे शिक्षकाें का वेतन स्थगित करने का फैसला लिया।

यह पहली बार है जबकि इतनी बड़ी संख्या में हाईस्कूल के शिक्षकाें का वेतन किसी भी वजह से स्थगित किया है।

Five Features to Look for in a Time and Attendance System | HR Technologist

हर हाल में ई विद्यावाहिनी के तहत हाजिरी बनानी हाेगी

एसडी तिग्गा, डीई ने कहा की बार-बार निर्देश देने के बाद भी कई शिक्षक लापरहवाही बरतते हैं।

इसकाे देख शिक्षकाें का वेतन स्थगित किया है। आगे इन्हें हर हाल में ई विद्यावाहिनी के तहत हाजिरी बनानी हाेगी। नहीं ताे कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Share This Article