नई दिल्ली: आज यानी 1 अक्टूबर से 19 किलो वाले LPG सिलेंडर का दाम (LPG Cylinder Price) 209 रुपए बढ़ गया है।
बढ़ती महंगाई के बीच और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के माहौल में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है।
पिछले माह कम किए गए थे दाम
बता दें कि इससे पहले सितंबर में तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट कम किए थे। दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का मिलने लगा गया था।
खाने-पीने की चीजें होंगी महंगी
अब 19 किलोग्राम वाणिज्यिक LPG सिलेंडर (LPG Cylinder) की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1 अक्टूबर से 1731.50 रुपये/सिलेंडर होगी। घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में चेंज नहीं किया गया।
यह ठीक है कि मूल्यों में बढ़ोतरी कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर पर हुई है, पर इस वजह से बाजार में खाने-पीने की चीजें महंगी होंगी।