चतरा: जिले की सदर थाना पुलिस (Sadar Police Station) ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें जीतु विश्वकर्मा, मनोज कुमार, ब्रजेश कुमार और विजय कुमार शामिल हैं।
इनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक काला रंग का प्लसर, एक काला रंग का सुपर स्पेलेन्डर, विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाईल, चार हजार 60 रुपये, दो काला गमछा और दो लाल रंग का कपड़ा बरामद हुआ है।
चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के बाद बरैनी चौक में बाइक चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।