रांची : जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को एक ओर पांचवां समन जारी कर 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है, तो दूसरी ओर CM की ओर से 23 सितंबर को झारखंड हाई कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दाखिल की गई है।
इस स्थिति में यह समझना मुश्किल है कि यदि 3 अक्टूबर तक कोर्ट में सुनवाई नहीं होती है, तो हेमंत सोरेन ED के सामने उपस्थित होंगे अथवा नहीं।
3 अक्टूबर को कोर्ट में किया जा सकता है मेंशन
Update खबर यह आ रही है कि अभी तक कोर्ट में मुख्यमंत्री की याचिका पर सनी की कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 3 अक्टूबर को CM की याचिका को सुनवाई के लिए कोर्ट के समक्ष मेंशन किया जा सकता है, जिससे सुनवाई की तिथि निर्धारित हो सके।