रांची: बीते दो दिनों से हो रही बारिश (Rain) ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इसी के साथ खेतों में लगी सब्जी (Vegetable) को भी भारी नुकसान हुआ है।
बहुत सारे लोगों के घरों में पानी भर गया, तो बहुतों के घर हे डूब गए। सड़कों पर भी जगह जगह पानी जमा हो गया। इन सभी चीज़ों के कारण लोगों का हाल काफी बेहाल है।
नदी में डूबे भगवान
लगातार बारिश के कारण डैम और नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया। जिस कारण शंकर घाट स्थित भगवान शंकर का मंदिर पानी में डूब गया। जिससे प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने वाले पुजारी को काफी दिक्कत हुई।
इन जगहों पर जलजमाव
NH 33 पर तीन स्थानों पर जलजमाव हो गया है। सुबह में शास्त्री चौक के पास जलजमाव स्थल पर एक एंबुलेंस बंद हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर लाल बहादुर शास्त्री चौक, शंकर चौक स्थित बनिया नाला पुल और जू के पास निशान मोटर के पास सड़क पर पानी जमा हो गया।