Cleanliness Drive of PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में आज देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है।
इस अभियान (Campaign) में हज़ारो लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नेताओं से लेकर छात्रों तक, सभी क्षेत्रों के लोगों ने रविवार को एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया।
1 अक्टूबर को “स्वच्छांजलि”
PM मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम (“Mann Ki Baat” program) के लेटेस्ट एपिसोड में 1 अक्टूबर को सभी नागरिकों से “स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान” करने की अपील की थी। पीएम ने कहा था कि यह महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उनके लिए “स्वच्छांजलि” होगी।
PM ने अंकित बैयानपुरिया के साथ किया श्रमदान
PM मोदी ने हरियाणा के फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयानपुरिया (Fitness Influencer Ankit Baiyanpuria) के साथ इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (Official Social Media Account) पर इसका वीडियो पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करते हुए दिख रहे हैं। वह वीडियों में झाड़ू लगाते भी नजर आए हैं।
Video शेयर कर PM ने कही ये बातें
PM मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, तो मैंने और अंकित बैयनपुरिया ने भी वही किया है। स्वच्छता के अलावा, इसमें हमने फिटनेस और खुशहाली (Fitness and well Being) को भी शामिल किया है। ये सब कुछ स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है।”