लोहरदगा: एकलव्य विद्यालयों (Ekalavya schools) के चतुर्थ राष्ट्रीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कला उत्सव-2023-24 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुजरा लोहरदगा की सात छात्राएं सोमवार को विद्यालय की प्राचार्या अमृता मिश्रा के साथ देहरादून के लिए रवाना हो गई।
इस संबंध में प्राचार्या अमृता मिश्रा ने बताया कि एकलव्य विद्यालयों के चतुर्थ राष्ट्रीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कला उत्सव-2023-24 प्रतियोगिता (Fourth National Cultural, Literary and Art Festival-2023-24 Competition) देहरादून में तीन अक्टूबर से छह अक्टूबर तक आयोजित होने वाली है, जिसमें देश भर के एकलव्य विद्यालय के प्रतिभागी जिन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
लोहरदगा की सात छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय चतुर्थ सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कला उत्सव-2023-24 प्रतियोगिता जो चाईबासा में सम्पन्न हुई थी, जिसमें छः विभिन्न प्रतियोगिताओं में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुजरा लोहरदगा की सात छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
देहरादून जाने वाली छात्राओं मे तनु उरांव , प्रियंका उरांव, शांति कुमारी,शांति कॉन्ग, शगुन उरांव, पूनम कुमारी और कृति उरांव शामिल हैं।