iPhone 15 Series Back Glass Cracking Viral Video : YouTuber सैम कोहल और जेरीरिगएवरीथिंग (Sam Kohl and JerryRigEverything) के Drop Test Video इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि क्या iPhone 15 का बैक ग्लास आसानी से टूट रहा है या नहीं।
iPhone 15 Pro Max का बैक ग्लास पैनल
दुनियाभर में Apple के iPhone 15 सीरीज की बिक्री शुरू हो चुकी है, जिसे लेकर पब्लिक के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है, लेकिन हाल ही में इसकी टेस्टिंग का एक वायरल वीडियो इन दिनों लोगों के जहन में कई सवाल खड़े कर रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर वायरल इन वीडियो के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max का बैक ग्लास पैनल कुछ शर्तों के साथ आसानी से टूट सकता है।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में Apple का सिरेमिक शील्ड मटेरियल है। हैंडसेट को टिकाऊ और बेहतर बनाने के लिए ग्रेड 5 टाइटेनियम और एल्यूमीनियम सब स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, ऑनलाइन पोस्ट किए गए ड्रॉप-टेस्ट वीडियो में कुछ और ही बताया गया है।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर टेस्टिंग
Apple ट्रैक के YouTuber सैम कोहल (Sam Kohl) ने iPhone 15 Pro और iPhone 14 Pro का टेस्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी, जहां उन्होंने दोनों को बार-बार गिराया।
शुरुआत में दोनों को ही कुछ नहीं हुआ, लेकिन जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ता गया iPhone 15 Pro की हालत खराब होती गई। हालांकि, iPhone 14 Pro अभी भी फंक्शनल था।
इस टेस्ट में एक बात हैरान कर देने वाली थी कि, नए iPhone 15 Pro को ज्यादा नुकसान हुआ। यही नहीं उसने काम करना भी बंद कर दिया था। इसके अलावा जेरीरिगएवरीथिंग (Jerryrigeverything) ने भी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर स्क्रैच टेस्टिंग, हीटिंग टेस्टिंग, सैंडपेपर और बहुत कुछ आजमाया।
टेस्ट का रिजल्ट
Youtuber ने फोन पर टेस्टिंग करते हुए कहा, ‘आखिरकार ये देखने का समय आ चुका था कि, क्या नई फोन में इस्तेमाल की गई नई एल्यूमीनियम टाइटेनियम ग्राफ्टेड हाइब्रिड स्ट्रक्चर (Aluminum Titanium Grafted Hybrid Structure) iPhone 15 Pro Max को मजबूत बनाती है और कुछ ही सेकंड में पीछे का शीशा टूट जाता है।’
इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे इन वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’बैक ग्लास (‘Back Glass) बदलना अब सस्ता हो गया है।
ग्लास 5 गुना ज्यादा टूटता है।’ दूसरे यूजर ने लिखा,’इस फोन का टूटना बहुत चिंताजनक था।’ तीसरे User ने लिखा, ‘लानत है मुझे उम्मीद नहीं थी कि, पिछला शीशा इतने कम दबाव से टूट जाएगा, हाहाहा।’