रांची : रांची में कांके के जमीन कारोबारी अवधेश यादव गोलीकांड (Awadhesh Yadav Shooting) के मुख्य आरोपी चितरंजन ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया है कि उसने ही अवधेश यादव पर जानलेवा हमला करवाया था।
उसके कारोबार में अवधेश की दखलअंदाजी के कारण ही उसने गोली चलवाई थी। अवधेश उसके द्वारा एग्रीमेंट (Agreement) करवाए प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था।
बता दें कि पिछले दिनों कांके थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक चौक के पास जमीन कारोबारी अवधेश यादव को दो अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारी थी। अभी एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
जानकारी के अनुसार, रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत से इजाजत मिलने के बाद रांची पुलिस चितरंजन, पंकज और हर्ष समेत पांच आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि गोली चलने से पहले अवधेश को किसके फोन कर घर से बाहर बुलाया था।