रांची: सरवा पंचायत के पचपदा गांव में एक राजमिस्त्री के वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर मौत (Raj Mistri Death) हो गई। राजमिस्त्री काम करने रांची जाया करता था, मौसम खराब होने के कारण पिछले दो दिनों से वह घर पर ही था।
आज शाम वह मछली पकड़ने गांव से थोड़ी दूर स्थित नदी पर गया था। जहां वज्रपात से उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान पचपदा गांव निवासी राजमिस्त्री शिवराम लोहरा (35) के रूप में हुई है। वह परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य था। घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी ओर हादसे के बाद उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।