रांची: जगरनाथपुर थाना पुलिस ने अनिल शर्मा गैंग (Anil Sharma Gang) के दो अपराधियों रोहित सिंह और कृष्ण मुरारी (Rohit Singh and Krishna Murari) को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी पुदांग और नेपाली कॉलोनी हटिया से हुई है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया तीन मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी में पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित समृद्धि अपार्टमेंट के एहने वाले रोहित सिंह ओर जगरनाथपुर कृष्ण मुरारी धर मुलरूप से बिहार के अरवल जिले में स्थित कुर्था थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
दोनों आरोपित को किया गया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार हटिया DSP के नेतृत्व मे विशेष छापामारी दल ने गैंगस्टर अनिल शर्मा गैंग के दो गुर्गे को पुंदाग एवं नेपाली कॉलनी से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार न्यूटेक जेटिंग इक्विपमेंट्स, इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी जो ट्रेन साफ-सफाई एवं बेडरोल देने का काम करती है। हटिया रेलवे स्टेशन के साईड इंचार्ज ने एक सितम्बर को जगरनाथपुर थाना में एक लिखित शिकायत किये कि दो अपराधियों ने अनिल शर्मा के नाम पर भय दिखाकर रंगदारी की मांग कर रहे हैं।
इसमे इनके अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं। ठेकेदार के आवेदन पर जगरनाथपुर थाना (कांड सं-450 / 23) में प्राथमिकी दर्ज किया गया। इसके बाद दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया गया।