रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर महाविद्यालय (JN College) के मुख्य गेट में मंगलवार को छात्रों ने तालाबंदी (Lockout) की।
आक्रोशित छात्र कॉलेज के एंथ्रोपॉलजी के HOD प्रोफेसर रवि भूषण साहू (Ravi Bhushan Sahu) पर कार्रवाई की मांग को लेकर तालाबंदी की है।
रवि भूषण साहू के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर तालाबंदी
साहू पर आरोप है कि वह कॉलेज के महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ लंबे समय से लगातार दुर्व्यवहार और शारीरिक शोषण कर रहे हैं। इस संबंध में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने महिला थाना ,राजभवन, रांची यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, VC को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
लेकिन प्रोफेसर रवि भूषण साहू के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर छात्रों ने तालाबंदी (Lockout) की। पुलिस मौके पर पहुंची है और आक्रोशित छात्रों को समझ रही है।