रांची : शहर के ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) को जाम से मुक्त करने के लिए मंगलवार को SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) खुद सड़कों पर उतरे।
अलबर्ट एक्का चौक से अंजुमन प्लाजा तक SSP के नेतृत्व में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से निजात दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। साथ ही उनके साथ सामान भी जब्त किए गए।
SSP ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुकानदारों की मनमानी नहीं चलेगी। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रांची पुलिस का विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। शहर में एक साथ कई इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है। SSP ने सभी थानेदारों को अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
लगातार चलाया जाया गया अभियान
दुकानदारों से दुकान के आगे सड़क किनारे सामान नहीं रखने और सड़क किनारे पार्किंग नहीं करने की चेतावनी दी जा रही है। साथ ही कहा गया है कि चेतावनी के बाद भी दुकान के आगे सड़क किनारे पार्किंग और सामान रखते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
SSP ने बताया कि अभियान लगातार चलाया जाया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है कि वह अपने दुकान के अंदर ही समान रखे। कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है। अभियान के दौरान सिटी SP राजकुमार मेहता के साथ-साथ शहर के थाना प्रभारी और DSP मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व रांची SSP ने सड़क पर ठेला लगाकर सामान बेचने वालों से और दुकानदारों से अपील की थी कि वह अपने सामान दुकान के अंदर रखे और शहर के ट्रैफिक को जाम मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। इसे लेकर पोस्टर (Posters) भी बांटे गए थे।