रांची : हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने बड़ा फैसला लेते हुए झारखंड के 152 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (Block Development Officer) यानी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) को इधर से उधर कर दिया है।
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। तत्काल प्रभाव से इस ट्रांसफर पोस्टिंग को लागू कर दिया गया है।
किसे कहां भेजा गया
जारी अधिसूचना के अनुसार, मोहम्मद जहीर आलम को गोविंदपुर, शैलेंद्र कुमार चौरसिया को टुंडी, फणीश्वर राजवर को तोपचांची, जयप्रकाश नारायण को कालिया सोल, सुषमा आनंद को बाघमारा, कुमुद झा को तोरपा, प्रशांत डांग को रनिया सुलेमान मुंदरी को मुरहू, गणेश महतो को अड़की, स्मिता नगेसिया को कर्रा, ज्योति कुमारी को खूंटी सदर, ईश्वर दयाल कुमार महतो को चंद्रपुरा बोकारो, महादेव कुमार महतो को गोमिया भेजा गया है। इसी प्रकार संतोष कुमार महतो को पेटरवार जयपाल महतो को जरीडीह, अनिल कुमार को कसमार, गौतम कुमार को जयनगर, सुमन गुप्ता को कोडरमा सदर, समीर रनियार खलको को सिमडेगा सदर, वीरेंद्र किंडो को कोलेबिरा, नईमुद्दीन अंसारी को बानो, कमलेश कुमार सिंह को जमुआ, गणेश रजक को गिरिडीह सदर, मृत्युंजय कुमार को पदमा हजारीबाग, मनीष कुमार को दारू, जितेंद्र कुमार मंडल को बड़कागांव, संतोष कुमार को इचाक, अखिलेश कुमार को विष्णुगढ़, अमित कुमार को केरेडारी भेजा गया है।