Bihar Constable Recruitment Exam : परीक्षा में नक़ल तो बहुत लोग करते हैं लेकिन हर कोई पकड़ता नहीं है। बिहार में 1अक्टूबर को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) में पुलिस ने नकल कराने वाले और सॉल्वर गैंग (Solver gang) के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुआ सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश
उनके पास से जो हाईटेक तकनीक और डिवाइस बरामद हुए हैं उसे देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। दरअसल सिपाही भर्ती परीक्षा से ठीक दो दिन पहले बीते शुक्रवार को सारण पुलिस ने एक लग्जरी कार फार्च्यूनर (luxury car fortuner) से भारी मात्रा में नकल में इस्तमाल किए जाने वाले हाईटेक डिवाइस को बरामद किया था।
उस डिवाइस के साथ एक कागज में छपरा के सभी परीक्षा केंद्रों का नाम भी लिखा हुआ मिला था जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए थे।
गैंग में महिला भी शामिल
रविवार यानी की 1 अक्टूबर को सारण जिले में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जब पुलिस ने सघन चेंकिग अभियान (Intensive Checking Campaign) चलाया तो कई मुन्ना भाई पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसमें एक महिला भी शामिल थी।
21 लोग गिरफ्तार
कुल 21 लोगों को परीक्षा के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिसमें 20 परीक्षार्थी और एक व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के बाहर किसी परीक्षार्थी को नकल कराने के दौरान walkie-talkie के साथ गिरफ्तार किया गया है।
क्या क्या बरामद हुआ
इन मुन्ना भाइयों (Munna brothers) की जब तलाशी ली गई तो नकल में इस्तेमाल होने वाले 10 Bluetooth Earpiece, 8 Anti jammer, 1 walkie-talkie सहित अन्य सामान को पुलिस ने बरामद किया।
परीक्षा केंद्र के बाहर से परीक्षार्थी को नकल कराने में लगे व्यक्ति को वाकी टॉकी के साथ मौके से ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए कई लोग फर्जी प्रमाणपत्र (Fake certificate) के आधार पर परीक्षा दे रहे थे। कुछ मुन्नाभाइयों को परीक्षा केंद्र के अंदर नकल की पर्ची के साथ पकड़ा गया है।