रांची : जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पांचवें समन के अनुसार, आज यानी 4 अक्टूबर को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना है।
आ रही खबरों के अनुसार, यह तय माना जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू दौर में व्यस्त रहेंगे और ED ऑफिस (ED office) में पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होंगे।
मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे सीएम
बताया जा रहा है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, CM 11.30 बजे से लेकर शाम के 4.30 बजे तक व्यस्त हैं। पलामू के चियांकी स्थित गणके में स्थापित मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज करेंगे।
मेधा डेयरी द्वारा संचालित होने वाले इस प्लांट के उद्घाटन से जुड़ी सारी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। इस बीच यह भी पता चल रहा है कि CM का दौरा हवाई मार्ग से प्रस्तावित है। ऐसे में मौसम खराब होने के कारण इसके टलने की भी आशंका जताई जा रही है।
रांची के स्टेट हैंगर से 11:55 बजे मुख्यमंत्री को लेकर हेलीकॉप्टर पलामू के लिए उड़ान भरेगा। 12: 40 बजे चियांकी एयरपोर्ट CM पहुचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से मेधा डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट (Milk Processing Plant) का उद्घाटन करने जाएंगे। उद्घाटन समारोह एक बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम खत्म होने पर 3: 15 बजे सीएम रांची के लिए उड़ान भरेंगे